मुंगेली। घर के आंगन में नहा रही युवती को 4 युवक बलपूर्वक उठाकर अपने साथ एक खेत में ले गए थे। किसी तरह दरिंदों के चंगुल से छूटकर युवती घर लौटी और परिजनों को आपबीती सुनाई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली युवती ने 14 अगस्त शिकायत दर्ज कराई कि वह घर के आंगन में नहा रही थी। इसी दौरान यज्ञदत्त कुकरेजा, सुनील दत्त कुकरेजा, चंद्रसलीम दत्त कुकरेजा, देवदत्त कुकरेजा घर के अंदर जबरदस्ती घुस गए। युवती को उठाकर खेत की तरफ ले गए। खेत में मारपीट करते हुए गोपनीय अंगों को चोट पहुंचाया। युवती की शिकायत पर चिल्फी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की। इसी बीच चिल्फी पुलिस को आरोपियों के संबंध में मुखबीर से सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक केएस राजपूत, प्रधान आरक्षक केकम सिंह आहिरे, दयाल गावस्कर, आरक्षक दिलेश्वर साहू, कृष्णा ध्रुव, विनोद बंजारे, महिला आरक्षक संगीता बर्मन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।