Home » भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री
खेल

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री

दुबई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया खिताबी मुकाबले के लिए एंट्री मार ली है। इसी के साथ उसने इस टूर्नामेंट में अपना अजेय अभियान जारी रखा है। यह वनडे क्रिकेट में उसके लगातार 7वीं जीत भी है। पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने उसके सामने 265 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (84) की शानदार पारी के दम पर अपने नाम कर लिया। विराट के अलावा श्रेयस अय्यर (45) और केएल राहुल (45*) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। इससे पहले भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (3/48), वरुण चक्रवर्ती (2/39) और रवींद्र जडेजा (2/40) ने भी बेहतरीन बॉलिंग कर कंगारू टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

एक वक्त ऑस्ट्रेलिया ने 198 के स्कोर पर अपना 5वां विकेट गंवाया था, तब 37वां ओवर प्रगति पर था। यहां से वह 280 से 300 रन की ओर जाती दिख रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कसने की कोशिश की और लगातार विकेट लेकर उसकी रन गति को धीमा कर दिया।अंत में वह 49.3 ओवर में 264 रनों पर सिमट गई।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुभमन गिल (8) के रूप में पहला विकेट जल्दी ही गंवा दिया। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने रनों की रफ्तार को धीमा नहीं पड़ने दिया। उन्होंने 8वें ओवर में आउट होने से पहले 29 बॉल में 28 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था।

इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर मैच में भारत की स्थिति मजबूत कर दी है। अय्यर के आउट होने के बाद अक्षर पटेल ने 27 रनों की छोटी मगर उपयोगी पारी खेलकर भारत पर दबाव नहीं बनने दिया। अंत में हार्दिक पाड्या और केएल राहुल ने भारत को जीत दिला दी।

Search

Archives