प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां नारकोटिक्स विभाग के एक अधिकारी पर तेजाब फेंका गया। पुलिस के मुताबिक एक महिला और पुरुष ने अफसर की गाड़ी रुकवाई और तेजाब फेंककर फरार हो गए। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और आगे की पूछताछ कर रही है। अधिकारी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
प्रतापगढ़ के एसपी विनीत बंसल ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला और अधिकारी एक-दूसरे को जानते थे। हालांकि, अभी सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि महिला और उसके साथी ने बमोत्रा के पास नारकोटिक्स विभाग के सब-इंस्पेक्टर हर्षवर्धन की कार को रोका। कुछ देर बात करने के बाद आरोपियों ने उस पर तेजाब फेंक दिया और भाग गए। उन्होंने बताया कि पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज चल रहा है। एसपी के मुताबिक आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।