रायगढ़। नवदुर्गा प्लांट में कल हादसा हो गया। यहां क्रेन का पट्टा टूटने से एक मजदूर की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार रामजी भुईया 30 साल सराईपाली के पास स्थित नवदुर्गा प्लांट में काम करने गया हुआ था। जहां क्रेन का पट्टा टूटने से उसमें लगा लोहे का हुक नीचे सीधे रामजी के बंध और हाथ की चपेट में आने से चोट लग गई। बाद में उसे तत्काल उपचार के लिये केजीएच अस्पताल ले जाया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई।
बहरहाल श्रमिक की हादसे में मौत हो जाने के बाद पोस्टमार्टम उपरांत शव अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंपते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।