Home » 10 वारंटियों को गिरफ्तार किया
Durg IAS
रायगढ़

10 वारंटियों को गिरफ्तार किया

रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा विवेचकों की टीम बनाकर बीट स्तर पर फरार वारंटियों की पतासाजी कराई जा रही है । इसी क्रम में पिछले 2 दिनों में 10 फरार वारंटियों को #कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर गिरफ्तारी वारंट के परिपालन में न्यायालय पेश किया गया है । आबकारी एक्ट, चोरी व विविध अपराधों में माननीय न्यायालय द्वारा न्यायालय उपस्थित ना होने पर वारंट जारी किया गया था

न्यायालय पेश किये गये वारंटी-

(1) संजीत साव, दीनदयाल कॉलोनी रायगढ़
(2) संजय साहू, निवासी दीनदयाल कॉलोनी रायगढ़
(3) अमित मिंज, उर्दना बीच बस्ती रायगढ़
(4) अजय शर्मा, सागरिका होटल के पीछे थाना कोतवाली रायगढ़
(5) रवि नागवंशी, मोदीपारा थाना कोतवाली रायगढ़
(6) अमृत भगत उर्दना बैरियर के पास कृष्णापुर रायगढ़
(7) प्रदीप कर्ष, बावली कुआं कोतरारोड़ रायगढ़
(8) लिलेश्वर साहू अग्रोहा धाम श्याम कंस्ट्रक्शन कोतरा रोड रायगढ़
(9) मोहम्मद आमिर रजा, चांदमारी रायगढ़
(10) राजेंद्र बेग, होटल सिंगार गोपी टॉकीज के पास रायगढ़

Search

Archives