Home » एक बार फिर विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा, लगातार आठवीं जीत, 7 विकेट से हराया
देश

एक बार फिर विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा, लगातार आठवीं जीत, 7 विकेट से हराया

अहमदाबाद। आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप में आठवीं बार पाकिस्तान को भारत के सामने हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। भारत ने विश्व कप के 12वें मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। भारत ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 19 अक्तूबर को बांग्लादेश से पुणे में होगा। वहीं पाकिस्तान की टीम 20 तारीख को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बंगलूरू में खेलेगी।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाक टीम ने अपनी खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 192 रन का लक्ष्य दिया। मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक, कुलदीप और जडेजा ने दो विकेट लिए। वहीं टीम पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने अर्धशतक जड़ा। रिजवाम 49 रन बनाकर मैदान से बाहर हो गए। मोहम्मद रिजवान 49 रन पर आउट हुए। इमाम-उल-हक ने 36, अब्दुल्ला शफीक ने 20 और हसन अली ने 12 रन जोड़े। शाहीन अफरीदी 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस तरह पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीत का क्रम जारी रखा है।

Search

Archives