मंगलवार देर रात उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। रेलिंग तोड़ते हुए श्रद्धालुओं से भरी बस 60 फीट नीचे खाई में गिर गई। बस खाई में गिरकर पेड़ पर फंस गई। हादसे में 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 26 घायल हो गए। बस में 29 श्रद्धालु सवार थे।
मृतक महिलाएं हल्द्वानी, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल की रहने वाली थीं। घायलों में यूपी के बरेली के 5, बुलंदशहर और मेरठ के 1-1 श्रद्धालु हैं। बाकी सभी घायल उत्तराखंड के ही हैं। स्थानीय पुलिस, SDRF, एम्बुलेंस, आपदा प्रबंधन और वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बस में फंसे लोगों को निकाला। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। कई गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर एंबुलेंस, पुलिस, SDRF, आपदा प्रबंधन और वन विभाग की टीम पहुंची।
हादसे में उत्तराखंड के हल्द्वानी की रहने वाली दीपा (55) की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो गंभीर महिलाओं को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इनमें एक महिला नीमा कैड़ा (57) रुद्रपुर की रहने वाली थी, जबकि मीना रैकवाल हल्द्वानी की रहने वाली थी। बुधवार तड़के गंभीर घायल 17 लोगों को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया है। जबकि 9 घायलों का इलाज उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में चल रहा। गनीमत रही कि खाई में स्थित एक पेड़ पर बस फंस गई और बड़ा हादसा टल गया।
SP उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी का कहना है कि सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। इनमें तीन महिलाओं की मौत हुई है। जबकि 26 तीर्थ यात्रियों को इलाज के लिए एम्स और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी तीर्थ यात्री गंगोत्री धाम से दर्शन कर उत्तरकाशी की ओर आ रहे थे, तभी अचानक बस बेकाबू होकर खाई में जा गिरी।