Home » अपने पापा को डीजीपी बताने वाली एक्ट्रेस सोने की तस्करी करते अरेस्ट
देश

अपने पापा को डीजीपी बताने वाली एक्ट्रेस सोने की तस्करी करते अरेस्ट

बेंगलुरु। सोने की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु के राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके कब्जे से 14.8 किलोग्राम सोना जब्त करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। रान्या अपनी लगातार इंटरनेशनल ट्रिप्स के कारण डीआरआई की निगरानी में थीं। वह 3 मार्च की रात दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंची थीं, जब उन्हें गिरफ्तार किया गया।

डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि अभिनेत्री रान्या राव ने ज्यादातर सोना अपने शरीर में पहना हुआ था, साथ ही उन्होंने अपने कपड़ों में गोल्ड बार्स (सोने की छड़ें) छिपा रखे थे। रान्या आईपीएस रामचंद्र राव की बेटी हैं, जो वर्तमान में कर्नाटक पुलिस के हाउसिंग कॉर्पोरेशन के डीजीपी के रूप में कार्यरत हैं। डीआरआई अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या पुलिस या अन्य लॉ एंफोर्समेंट एजेंसियों के कर्मियों से रान्या को गोल्ड स्मगलिंग में कोई मदद मिल रही थी।

डीआरआई के मुताबिक एयरपोर्ट पर पहुंचने पर रान्या राव खुद को डीपीजी की बेटी बताती थीं और खुद को घर ड्रॉप करने के लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों को बुलाती थीं। डीआरआई अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इन पुलिस कर्मियों की स्मगलिंग नेटवर्क में कोई संलिप्तता थी या अनजाने में उनका इस्तेमाल किया जा रहा था। रान्या फिल्म ‘माणिक्य’ में कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ अपने रोल के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है।

Search

Archives