Home » घर तक जाने का नहीं था रास्ता, ग्रामीण की जान बचाने 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों व ग्रामीणों ने 1 किमी तक खाट पर लाया
कोरबा

घर तक जाने का नहीं था रास्ता, ग्रामीण की जान बचाने 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों व ग्रामीणों ने 1 किमी तक खाट पर लाया

कोरबा। वनांचल क्षेत्रांतर्गत एक ग्रामीण की तबीयत अचानक बिगड़ गई। ग्रामीणांे ने इसकी सूचना 108 संजीवनी एक्सप्रेस को दी। मौके पर एम्बुलेंस तो पहुंची लेकिन पगडंडियों की राह पर एम्बुलेंस के पहिए घूम न सके। आखिरकार ग्रामीण व 108 के टीम की मदद से ग्रामीण को खाट पर लिटाकर एम्बुलेंस तक लाया गया, फिर अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार गुरूवार को पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम आमाखोखरा निवासी सतपाल सोनवानी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। सूचना मिलते ही 108 के पायलट श्रीपाल साहू और ईएमटी आनंद विश्वकर्मा तुरन्त रवाना हुए। टीम गांव तक तो पहुंच गई लेकिन पगडंडी होने से एम्बुलेंस भीतर तक नहीं जा सकी। इसके बाद टीम व ग्रामीणों ने सतपाल को खाट पर लिटाकर एम्बुलेंस तक लाया। इसके बाद ग्रामीण सतपाल को आॅक्सीजन सपोर्ट पर सीएचसी कटघोरा लाया गया। फिलहाल डाॅक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। इससे पहले भी 108 की टीम द्वारा पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत पहुंचविहीन गांवों में कई मरीजों और घायलों को स्ट्रेचर, खाट के माध्यम से ईएमटी और पायलट द्वारा लाया गया है।

Search

Archives