Home » नहर में डूबे बच्चे का शव घटनास्थल से 500 मीटर दूर बरामद, दोस्तों के साथ नहाने गया था
कोरबा

नहर में डूबे बच्चे का शव घटनास्थल से 500 मीटर दूर बरामद, दोस्तों के साथ नहाने गया था

कोरबा। दोस्तों के साथ नहर में नहाने के दौरान बच्चा गहरे पानी में चला गया था। पुलिस गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश में जुटी हुई थी। बच्चे का शव घटनास्थल से 500 मीटर दूर बरामद कर लिया गया है। बांकीमोंगरा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

बांकीमोंगरा निवासी सौरभ मित्रों के साथ नहाने के लिए समीप स्थित नहर की ओर गया हुआ था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूबने लगा। उसने अपने दोस्तों को आवाज दी, लेकिन पानी अधिक होने की वजह से वे भयभीत हो गए। बच्चों ने बाहर आकर इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी। आसपास के लोगों ने बच्चे की खोज शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसकी जानकारी कुसमुंडा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बांकीमोंगरा टीआई ने बताया कि 500 मीटर की दूर बच्चे का शव मिला है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक सौरभ के पिता की एक वर्ष पहले मौत हो चुकी है। जिसके बाद वह अपने नाना-नानी के पास रहता था। बच्चे की मां राजस्व विभाग में बतौर पटवारी कार्यरत है।

Search

Archives