Home » राज्य स्तरीय कूडो स्पर्धा: जिले के 11 खिलाड़ियों ने दिलाए 11 पदक
कोरबा

राज्य स्तरीय कूडो स्पर्धा: जिले के 11 खिलाड़ियों ने दिलाए 11 पदक

कोरबा। राज्य स्तरीय कूडो स्पर्धा में जिले के 11 खिलाड़ियों ने 11 पदक दिलाए हैं। दुर्ग में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। प्रतियोगिता में जिला से 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 11 पदक पर कब्जा जमाया।

पदक जीतने वाले खिलाड़ी छात्रों में स्वर्ण पदक विजेता ईश्कृत कौर छाबड़ा, यशराज खरे, विधि विजयवर्गीय, आर्य सेठी, रजत पदक विजेता पहल अग्रवाल, राजीव जांगड़े, आर्य गौरी सिंह, वीरभद्र प्रकाश पैकरा, जिया सिंह एवं कांस्य पदक विजेता यश कुमार प्रजापति शामिल हैं।

कूड़ो एसोसिएशन कोरबा के अध्यक्ष प्रेमराज बंजारे ने बताया कि विजयी प्रतिभागी 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय कूडो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता, अभिनेता अक्षय कुमार इंटरनेशनल टूर्नामेंट एवं फेडरेशन कप प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Search

Archives