Home » ग्रुप एडमिन को सतर्कता बरतने की हिदायत, जिला पुलिस ने जारी किया ये निर्देश
कोरबा

ग्रुप एडमिन को सतर्कता बरतने की हिदायत, जिला पुलिस ने जारी किया ये निर्देश

कोरबा। सोशल साईट्स के ग्रुप एडमिन को सतर्कता बरतने के लिए हिदायत दी गई है। ऐहतियात के तौर पर सलाह सहित निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने ग्रुप के प्रति जवाबदार बनें।

जिला पुलिस द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि ग्रुप का कोई भी सदस्य ग्रुप में गलत खबर, विवादति पोस्ट, विवादित बातें, साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने, दो पक्षों में विवाद बढ़ाने, दो गुटों में विवाद बढ़ाने या किसी जातियों के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी कोई भी मैसेज, पोस्ट चित्रण या विडियो फैलाता अथवा प्रसारित करता है तो उस व्यक्ति को ग्रुप एडमिन उक्त बातों को प्रसारित करने के लिये मना करें। नहीं माने तो उस व्यक्ति को तत्काल ग्रुप से हटा दें। साथ ही ऐसे पोस्ट करने वाले व्यक्तियों की जानकारी कोरबा पुलिस के कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 9479193399 में अनिवार्य रूप से सूचित करें।

यदि ग्रुप एडमिन द्वारा उक्त जिम्मेदारी नहीं निभाई जाती है तो ग्रुप एडमिन की भी उस पोस्ट के संबंध में जिम्मेदारी तय की जाकर उन पर भी विवादित पोस्ट को प्रसारित करने के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। इसके अतिरिक्त यदि कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप, ट्वीटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक व असत्य खबरें पोस्ट/ शेयर/फारवर्ड / कमेंट करता है, जिससे लोकशांति पर प्रतिकूल प्रभाव हो तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध भी भारतीय दण्ड संहिता एवं सूचना प्राद्यौगिकी अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिला पुलिस ने सभी से अपील है कि ऐसे असत्य व भ्रामक खबरों को पोस्ट /शेयर /फारवर्ड /कमेंट करने से बचें।

Search

Archives