Home » धोखाधड़ी मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार, कोर्ट से जारी हुआ था वारंट
कोरबा

धोखाधड़ी मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार, कोर्ट से जारी हुआ था वारंट

कोरबा। धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने शहर में रहने वाले दो सगे भाई रक्षक गोयल और राज गोयल को गिरफ्तार किया है। ये दोनों बदमाश व्यवसायियों से कीमती सामान खरीदकर बदले में चेक देते थे। जब तक व्यवसायियों को चेक के फर्जी होने की जानकारी मिलती, तब तक वे खरीदे गए सामान को औने-पौने दामों में बेच देते थे।

पुलिस को लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद जांच में सामने आया कि दोनों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। इन मामलों में कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ वारंट भी जारी किए गए थे। पुलिस ने वारंट की तामील करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को लगातार शिकायत मिल रही थी कि रक्षक और राज गोयल व्यवसायियों से सामान खरीदकर चेक के जरिए भुगतान करते हैं। जब व्यवसायी चेक को बैंक में जमा करते, तो वह फर्जी निकलता था। जब व्यवसायी अपने पैसे या सामान की मांग करते, तो उन्हें धमकाया जाता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने इसकी जांच के आदेश दिए।

सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि रक्षक गोयल के खिलाफ पहले से ही कोर्ट में चेक धोखाधड़ी से जुड़े मामले लंबित हैं। वह लगातार कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था, जिस कारण उसके खिलाफ तीन वारंट जारी किए गए थे। वहीं, मानिकपुर पुलिस चौकी में राज गोयल के खिलाफ भी वारंट जारी था।

Search

Archives