OMG 2 Trailer: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओह माय गॉड 2 (OMG 2) इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है। सेंसर बोर्ड के शिकंजे से निकलने के बाद फिल्म को लेकर नई अपडेट्स सामने आने लगी हैं। हाल ही में मेकर्स की और से फिल्म का दमदार ट्रेलर लॉन्च किया गया है जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक्टर अक्षय कुमार को भगवान शिव नहीं अपितु उनके दूत के रूप में पेश किया जाएगा। वहीं ट्रेलर देखकर काफी कुछ साफ हो गया है, इसको लेकर फैंस की ओर से रिएक्शंस भी सामने आ रहे हैं।
OMG 2 Trailer
सामने आया फिल्म का ट्रेलर
दरअसल फैंस फिल्म ओएमजी 2 का इंतजार पिछले लंबे समय से कर रहे हैं, उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि मेकर्स की ओर से हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है, जिसे अब खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में कॉमेडी और ट्विट्स के जरिए एक सामाजिक मुद्दे को परोसा जाएगा। ट्रेलर देखकर एक बात साफ हो गई है कि इसमें समलैंगिकता के टॉपिक के आसपास कहानी को बुना गया है। वहीं एक्टर अक्षय कुमार भगवान शिव नहीं बल्कि उनके एक दूत के रूप में नज़र आएंगे।
शिव के दूत की भूमिका में दिखेंगे अक्षय कुमार
आपको बता दें कि मूवी के ट्रेलर को हाल ही में लॉन्च किया गया है, जोकि सामने आने के बाद से ही चर्चाओं में आ गया है। 3 मिनट 13 सेकंड के इस धमाकेदार ट्रेलर में एक्टर पंकज त्रिपाठी वकील बनकर अपने बेटे का केस लड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस यामी गौतम का भी बोल्ड और गंभीर अंदाज देखने को मिल रहा है, एक्टर अक्षय कुमार शिव के दूत के रूप में सभी को सच्चाई और धर्म का रास्ता दिखाते नजर आएंगे। बता दें कि अब जोरो-शोरो से फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चुका है जिसकी शुरुआत जबरदस्त ट्रेलर लॉन्च से की गई है।
फैंस कर रहे हैं तारीफ
वहीं खबरों के मुताबिक OMG 2 मूवी को सेंसर बोर्ड की तरफ से 20 कट्स के बाद A सर्टिफिकेट दिया गया है। इस फिल्म आने वाले समय में 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फैंस के बीच मूवी को लेकर एक्साइटमेंट साफ देखी जा सकती है जोकि इसका पिछले लंबे वक्त से इंतजार भी कर रहे हैं। कुछ ही वक्त पहले लॉन्च हुआ ट्रेलर सामने आने के बाद से ट्रेंड कर रहा है। व्यूअर्स की ओर से इस पर मिलेजुले रिएक्शंस सामने आ रहे हैं।