ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोगों ने ऑटो चालक को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पिटाई कर दी। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार के लिए टीम का गठन किया है।
वायरल हो रहे वीडियो में कई लोग बुरी तरह से ऑटो चालक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऑटो चालक रहम की भीख मांगता रहा लेकिन आरोपी फिर भी नहीं रुके।
मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने कहा कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत मारपीट के वायरल वीडियो तीन अक्तूबर का है जिसमें पांच तारीख को पीड़ित पक्ष की ओर से थाना सूरजपुर पर शिकायत दी गई थी। इसके आधार पर कड़ी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही गई है।
