Home » महिला इंस्पेक्टर ने पति और मौसेरे भाई के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर, ये थी वजह
दिल्ली-एनसीआर

महिला इंस्पेक्टर ने पति और मौसेरे भाई के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर, ये थी वजह

गाजियाबाद। एक महिला इंस्पेक्टर ने पति और मौसेरे भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। इन पर चोरी-छिपे निजी वीडियो रिकार्ड कर ब्लैकमेल करने का आरोप है। इंस्पेक्टर ने कविनगर थाने में पति और मौसेरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

इंस्पेक्टर का आरोप है कि उनकी मां की तबीयत खराब थी। जिन्हें घर छोड़ने के लिए वह देहरादून गई थीं। 16 अक्टूबर को वह कविनगर क्षेत्र स्थित वह अपने फ्लैट में आराम कर रही थीं। इसी दौरान बल्ब के होल्डर पर उन्हें लाल रंग की लाइट दिखाई दी। ऐसा ही दूसरे में कमरे में था। शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी और दोनों हिडन कैमरे को उतरवाया। वीडियो देखने पर पता चला कि उनके पति और मौसेरे भाई ने यह हरकत की है। पूरा घर देखने पर बाथरूम की सीलिंग पर वाईफाई भी मिला।

0 एक लाख व सोने की चेन की चोरी
आरोप है कि उनकी अलमारी से एक लाख रुपये और सोने की चेन भी चोरी कर ली गई है। अब वे उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Search

Archives