Home » कोरबा के जंगल मे मिली पति – पत्नी की सड़ी गली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी
छत्तीसगढ़

कोरबा के जंगल मे मिली पति – पत्नी की सड़ी गली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी

15 नवम्बर को ग्राम घरीपखना से ग्राम पंडरीपानी जाने के नाम पर निकले थे

कोरबा-कटघोरा। जिले में कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुरुडुमुड़ा के जंगल में शनिवार की दोपहर एक महिला और एक पुरुष की सड़ी-गली लाश मिली है। लाश मिलने की खबर से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

ग्रामीणों ने जंगल में सड़ी-गली लाश मिलने की सूचना कटघोरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

पुलिस ने आसपास के ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसमें जानकारी मिली कि दोनों मृतक पति-पत्नी हैं। मृतका आनंद कुंवर अगरिया उम्र लगभग 55 वर्ष व मृतक पति चरण साय अगरिया उम्र लगभग 65 वर्ष है। महिला ग्राम घरीपखना की निवासी थी और शादी के बाद कोरबा ब्लॉक के ग्राम तिलईडांड़ के पंडरीपानी में रहती थी। कुछ दिनों पूर्व महिला के भाई का दशगात्र कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने दोनों पति-पत्नी गए हुए थे। 15 नवम्बर को वे ग्राम पंडरीपानी के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। शनिवार की दोपहर गुरुडुमुडा के जंगल में सड़ी-गली अवस्था में इनकी लाश मिली। मौके पर पहुंची कटघोरा पुलिस व फोरेंसिक टीम ने हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives