रायपुर। दो युवकों की जान लेने वाली घायल बाघिन जंगल सफारी के आईसीयू में भर्ती है, जहां उसका ईलाज जारी है। हालत में सुधार आ रहा है। चिकित्सकों के अनुसार जब उसे लाया गया था तो उसकी हालत गंभीर थी, लेकिन अभी बाघिन के स्वास्थ्य में सुधार आया है। बाघिन सूप पी रही है वहीं थोड़ा-बहुत खाना भी खा रही है।
बता दें पिछले सोमवार की सुबह सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड के ग्राम कालामांजन के जंगल में लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघिन ने हमला किया था। इनमें से दो की मौत हो गई थी वहीं एक गंभीर रूप से घायल हैं। इस दौरान आत्मरक्षा के लिए युवकों ने बाघिन पर टंगिया से वार किया था जिससे बाघिन के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। इसके बाद उसे ट्रैंकुलाईज कर नया रायपुर के जंगल सफारी लाया गया था जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। घायल बाघिन की उम्र करीब 4 से 5 वर्ष है। सफारी में वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. राकेश वर्मा के नेतृत्व में दो अन्य डॉक्टर बाघिन का उपचार में जुटे हैं। निगरानी के लिए गार्ड तैनात किए गए हैं। स्वस्थ होने पर बाघिन को जंगल में छोड़ दिया जाएगा, हालांकि उसे किस जंगल में छोड़ा जाएगा यह अभी तय नहीं है। वन विभाग के वरिष्ठ अफसर इस पर अंतिम निर्णय लेंगे।
