Home » ट्रक से टकराई पिकअप, चालक गंभीर
छत्तीसगढ़

ट्रक से टकराई पिकअप, चालक गंभीर

भिलाई। सुपेला फ्लाईओवर पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नागपुर से फल लेकर आ रही पिकअप एमएच 30 बीडी 5621 ने फ्लाईओवर पर सामने चल रही ट्रक एमएच 12 एनएक्स 1974 को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप का हेल्पर साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

दुर्घटना के तुरंत बाद, पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक के पीछे फंसी हुई पिकअप को अलग किया और फ्लाईओवर से हटाया। इसके बाद यातायात को सुचारू किया गया। जानकारी के अनुसार, पिकअप नागपुर से संतरा और अनार लोड करके पावर हाउस स्थित फलमंडी जा रही थी। इसी दौरान सुपेला फ्लाईओवर पर चंद्रा-मौर्या टॉकीज के पास यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रक और पिकअप के ड्राइवरों से पूछताछ कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Search

Archives