बिलासपुर। रोलर मशीन, ट्रक व अन्य बड़ी गाड़ियों को कबाड़ में तब्दील करने वाले 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यवाही में 11 टन लोहा के साथ ही 3 गैस कटर व 15 सिलेंडर भी जप्त किए हैं। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश अधीनस्थ कर्मचारियों को दिए गए हैं। इसी कड़ी में सिरगिट्टी पुलिस ने महामाया दालमिल के सामने स्थित कबाड़ गोदाम में दबिश दी, जहां गाड़ियां और मशीन काटी जा रही थी। कर्मचारी बेखौफ होकर रोलर मशीन, कार, ट्रक के इंजन, डामर बिछाने वाली मशीन सहित अन्य गाड़ियों को काटकर कबाड़ बनाने में मशगुल थे। इसी दौरान पुलिस ने दबिश की कार्यवाही की। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की साथ ही दस्तावेज मांगे। उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से चोरी की संदेह पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
