दरभंगा। पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान बम ब्लास्ट मामले में एनआईए की गिरफ्त से फरार हुए गवाह को एसटीएफ की टीम ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ की टीम ने दरभंगा के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के सिंधौली गांव से शनिवार देर रात छापेमारी की। केस के आरोपी मेहरे आलम को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। हालांकि इससे पहले एनआईए ने मेहरे आलम को गिरफ्तार कर अपने साथ मुजफ्फरपुर ले गई थी लेकिन उस समय वह चकमा देकर फरार हो गया था। इसके बाद एनआईए ने मेहरे आलम के खिलाफ मुजफ्फरपुर के नगर थाना में 30 अक्टूबर, 2013 को कांड संख्या 612/13 दर्ज किया गया था। तब से वह फरार चल रहा था।
बता दें कि 27 अक्टूबर 2013 को गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा सहित पटना जंक्शन पर बम ब्लास्ट हुआ था। इसमें छह लोगों की मौत हुई थी और करीब 82 लोग जख्मी हो गए थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मेहरे आलम को बम ब्लास्ट कांड में आरोपी बनाया था। इस मामले में एनआईए की टीम ने पूर्व में मेहरे आलम को बतौर गवाह बनाकर अपने साथ ले गई थी।
मेहरे आलम की निशानदेही पर 29 अक्टूबर 2013 को मुजफ्फरपुर के मीरपुर में छापेमारी की गई थी। कोई सफलता नहीं मिलने पर पूरी टीम मेहरे को लेकर मुजफ्फरपुर लौट गई, जहां सिद्धार्थ लॉज में पूरी टीम मेहरे को लेकर ठहरी थी। इसी बीच मेहरे अचानक सभी को चकमा देकर निकल गया। सुबह में खोजबीन करने के बाद एनआईए की टीम को किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली तो 30 अक्टूबर 2013 को मुजफ्फरपुर जिला के नगर थाना में मेहरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।