Home » सड़क के बीच ट्रेलर हुआ खराब, आवागमन कई घंटों तक रहा बाधित
छत्तीसगढ़

सड़क के बीच ट्रेलर हुआ खराब, आवागमन कई घंटों तक रहा बाधित

राजपुर। अंबिकापुर-रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजपुर व पस्ता के बीच लगभग चार घण्टे आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। लोहा से लोड ट्रेलर वाहन में तकनीकी खराबी आने के कारण खड़ा हो गया। सड़क के दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहन चालकों के लिए रास्ता नहीं था। तीन बजे से सुबह सात बजे तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। काफी देर बाद ट्रेलर वाहन को सड़क से किनारे लगाया गया। तब जाकर आवागमन को व्यवस्थित तरीके से आरंभ कराया जा सका। जाम के कारण यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। अंबिकापुर-रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग के अमझर नाला के पास मंगलवार को रात तीन बजे अंबिकापुर की ओर से लोहा लोड कर ट्रेलर निकला था। ट्रेलर की वजह से मार्ग में जाम लग गया। दोनों ओर छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिस स्थान पर ट्रेलर खराब हुई थी, उसके अगल -बगल से गुजरने की भी जगह नहीं थी। घटना की जानकारी मिलने पर पस्ता पुलिस की टीम, हाईवे पेट्रोलिंग और यातायात विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सड़क पर लगे जाम को खुलवाने का प्रयास शुरू किया गया। सुबह सात बजे किसी तरह एक ओर से वाहन का आवागमन को चालू कराया। बाद में हाइड्रा वाहन मंगवाकर ट्रेलर को सड़क किनारे किया गया। दोपहर 12 बजे आवागमन व्यवस्थित तरीके से आरंभ हो सका। बता दें कि राजपुर व बलरामपुर के बीच कई ऐसे स्थान है जहां सड़क की चौड़ाई बेहद कम है। वाहन खराब होने अथवा दो वाहनों की टक्कर के बाद अक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो जाता है।

Search

Archives