Home » महाकुंभ से फेमस हुए ये चेहरे, किसी को मिली फिल्म तो कोई पहुंचा टीवी शो में
उत्तर प्रदेश

महाकुंभ से फेमस हुए ये चेहरे, किसी को मिली फिल्म तो कोई पहुंचा टीवी शो में

महाकुंभ नगर। अंतिम स्नान पर्व पर 1.53 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई और इसी के साथ महाकुंभ का समापन हो गया। महाकुंभ में सोशल मीडिया ने भी कमाल किया। हर्षा रिछारिया, आईआईटीयन बाबा, मोनालिसा आकाश यादव चाय वाला, चिमटे वाले बाबा जैसे दर्जनों लोग हैं, जो चर्चा में रहे। यूट्यूबर को गलत सवाल पर कूंटते चिमटा बाबा कई दिनों तक टाप ट्रेंड में रहे।

साध्वी के रूप में हर्षा रिछारिया छाई रहीं। मोनालिसा महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने आई थी। अब वह बॉलीवुड पहुंच चुकी हैं और फिल्म मणिपुर डायरी की शूटिंग में व्यस्त हैं।

आईआईटियन बाबा सोशल मीडिया पर छाए

आईआईटियन बाबा भी अपनी बातों से लोगों को उलझाकर सोशल मीडिया पर छाए रहे। प्रेमिका की सलाह पर दातून बेचने आए आकाश यादव को इतनी प्रसिद्धि मिली की वह मुंबई में टीवी शो तक में बुला लिए गए।

Search

Archives