लखनऊ। कैनरा बैंक में आगजनी का मामला सामने आया है। सोमवार शाम लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के नॉवेल्टी सिनेमा क्षेत्र में उस समय हंगामा मच गया। जब अचानक केनरा बैंक में भीषण आग लग गई। इस दौरान बैंक में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान बचाई।
घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। इतना ही नहीं अभी भी बैंक के अंदर करीब 50 लोग फंसे होने की खबर है। आग बुझाने के साथ कर्मचारियों का रेस्क्यू भी किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार केनरा बैंक का यह ब्रांच ऑफिस बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर है। जहां शाम के समय बैंक बंद होने के बाद कर्मचारी अपना-अपना काम निपटाने में लगे थे। इसी बीच पता नहीं कैसे बैंक में धुआं भर गया। इसके बाद मौजूद कर्मचारियों में चीख पुकार मच गई। मामले की जानकारी फौरन बचाव दल को दी गई। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है।
हादसे के बारे में एडीसीपी मनीषा सिंह ने बताया कि नवल किशोर रोड पर स्थित केनरा बैंक में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और स्थानीय पुलिस पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया है। साथ ही अंदर जितने भी लोग मौजूद थे सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शुरूआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल जांच जारी है।