Home » छात्र ने मोबाइल खरीदने के लिए खुद के अपहरण की रची साजिश
उत्तर प्रदेश

छात्र ने मोबाइल खरीदने के लिए खुद के अपहरण की रची साजिश

उत्तर प्रदेश. सिद्धार्थनगर से एक छात्र ने मोबाइल खरीदने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। इसके बाद उसने पैसे लेने के लिए अपने परिजनों को फोन किया और 20 हजार रुपये की मांग की। बेटे के अपहरण की बात सुनकर परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच की और छात्र को पकड़कर परिजनों के हवाले कर दिया है।

यह पूरा मामला जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के तेलौरा घाट का है। जहां के निवासी श्यामसुंदर निषाद का 19 वर्षीय पुत्र कन्हैया निषाद राजा रतन सेन इंटर कॉलेज बांसी में कक्षा 11 में पढ़ता है। गुरुवार वो अपने घर से स्कूल के लिए निकला था। । शाम तक घर न लौटने पर परिजन परेशान हो गए। उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। उसके दोस्तों ने बताया कि वह 11 बजे स्कूल में था, मगर रजिस्टर में उसकी उपस्थिति नहीं थी।

फिर अचानक रात 12 बजे उसने फोन कर अपनी मां से कहा कि उसका अपहरण कर पांच लोग ट्रेन से कहीं ले जा रहे हैं। यह सुनकर उसके माता-पिता काफी परेशान हो गए। इसके बाद फिर शुक्रवार सुबह छह बजे उसका फोन आया और कहा कि उसे कानपुर के पास किसी खेत में बने मकान में रखा गया है और लोग 20 हजार रुपये मांग रहे हैं। इस पर परिवार वाले बहुत घबरा गए और इस बात की जानकारी पुलिस को दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। पुलिस ने उसका मोबाइल सर्विलांस पर लगाया तो लोकेशन बस्ती रेलवे स्टेशन पर मिली। पुलिस ने वहां पहुंच कर उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने छात्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने 20 हजार का नया मोबाइल फोन लेना था, जिसके लिए घर वाले पैसा नहीं दे रहे थे। इससे नाराज हो उसने ऐसी साजिश रची।

Search

Archives