Home » कर्नाटक की महिला श्रद्धालु का हीरा जड़ित मंगलसूत्र चोरी, दर्शन के लिए गई थी हनुमानगढ़ी
उत्तर प्रदेश

कर्नाटक की महिला श्रद्धालु का हीरा जड़ित मंगलसूत्र चोरी, दर्शन के लिए गई थी हनुमानगढ़ी

अयोध्या। अयोध्या में चोर उचक्कों का आतंक जारी है। इस बार कर्नाटक की एक महिला श्रद्धालु का हीरा जड़ित मंगलसूत्र किसी ने पार कर दिया। महिला के पति ने थाना रामजन्मभूमि में प्राथमिकी दर्ज कराई है। रामनगरी में उचक्कों की सक्रियता श्रद्धालुओं के लिए संकट बन गई है। इससे पूर्व दिल्ली की महिला श्रद्धालु का रुपये से भरा पर्स बिड़ला धर्मशाला के सामने से उचक्के ने पार कर दिया था।

कर्नाटक के मैसूर नजरबाद निवासी महिला के पति जी रविशंकर ने बताया कि वह शनिवार को पत्नी के साथ हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए गए थे। इस दिन हनुमानगढ़ी पर अत्यंत भीड़ थी। इसी का लाभ उठा कर उचक्के ने पत्नी के गले से सोने का मंगलसूत्र पार कर दिया। इसमें हीरा जड़ा हुआ था। मंगलसूत्र का भार करीब 85 ग्राम का था।

Search

Archives