Home » पुष्पांजलि अस्पताल में लगी भीषण आग, 9 बच्चों को सुरक्षित बचाया
उत्तर प्रदेश

पुष्पांजलि अस्पताल में लगी भीषण आग, 9 बच्चों को सुरक्षित बचाया

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र में स्थित पुष्पांजलि अस्पताल में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित बंद पड़े एनआईसीयू वार्ड में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। आग की लपटें तेजी से फैलती हुई संचालित एनआईसीयू और पीआईसीयू वार्ड तक पहुंच गई। हालांकि समय रहते अस्पताल प्रशासन और स्टाफ की सतर्कता से इन वार्डों में भर्ती 9 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अस्पताल प्रबंधन और दमकल विभाग ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे बंद पड़े एनआईसीयू कक्ष में आग लगी। आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि उसने पास के संचालित एनआईसीयू और पीआईसीयू वार्ड को भी अपनी चपेट में ले लिया। उस समय एनआईसीयू में 5 और पीआईसीयू में 4 बच्चे भर्ती थे। धुआं फैलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। स्टाफ और तीमारदारों ने तुरंत बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से अस्पताल में मौजूद लाखों रुपये के मेडिकल उपकरण जलकर राख हो गए। फिलहाल प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है कि अस्पताल में अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था या नहीं।

Search

Archives