Home » जेड टी एल (JTL) का सबसे सस्ते 4G फोन जोड़ी का शुभारंभ
टेक न्यूज़

जेड टी एल (JTL) का सबसे सस्ते 4G फोन जोड़ी का शुभारंभ

मुम्बई- जेड टी एल (JTL) ने अपने सबसे सस्ते 4G फोन जोड़ी का शुभारंभ किया है। इस जोड़ी में JTL Magic 2 और JTL Magic 2+ फोन शामिल हैं जो 2,999 रुपये से शुरू होंगे। JTL Magic 2 में 5.5 इंच का HD डिस्प्ले है जो 720×1440 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज (GHz) क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी (GB) रैम है। साथ ही, इसमें 8 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है जो microSD कार्ड के माध्यम से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ फ्रंट कैमरा भी है जो 2 मेगापिक्सल का है। फोन में 3,000 मिलीएम्पी बैटरी है जो मैनेज अप्प और डूल सिम सपोर्ट के साथ आती है।इसके अलावा, JTL Magic 2+ फोन में 5.99 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है जो 720×1440 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज (GHz) क्वाड कोर प्रोसेसर और 2 जीबी (GB) रैम है। साथ ही, इसमें 16 जीबी तक का स्टोरेज होता है

Search

Archives