Home » वॉट्सऐप के डेस्कटॉप ऐप में मिली बड़ी सुरक्षा खामी, हो जाएं सावधान, नहीं तो…
टेक न्यूज़

वॉट्सऐप के डेस्कटॉप ऐप में मिली बड़ी सुरक्षा खामी, हो जाएं सावधान, नहीं तो…

भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने विंडोज सिस्‍टमों में चलने वाले वॉट्सऐप के डेस्‍कटॉक ऐप में एक बड़ी सुरक्षा खामी का पता लगाया है। इस खामी की वजह से लोगों का डेटा चोरी हो सकता है। विंडोज में वॉट्सऐप चला रहे लोगों को ऐप अपडेट करने की सलाह दी गई है।

WhatsApp को मोबाइल में चलाने के अलावा बड़ी संख्‍या में लोग अपने पीसी-लैपटॉप में भी ऐप यूज करते हैं। खासतौर पर कामकाजी लोग अपने सिस्‍टम में वॉट्सऐप का वेब वर्जन चलाते हैं। ऐसे यूजर्स को सावधान होने की जरूरत है। उनके डेटा पर साइबर अपराधी हमला करके उसे हैक कर सकते हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो वॉट्सऐप वेब के 2.2450.6 से पहले के वर्जन में खामी का पता लगाया गया है। अब ज्‍यादातर लोगों को इस वर्जन की जानकारी नहीं है। लोग नहीं समझ पाएंगे कि उनका वॉट्सऐप वेब कौन से वर्जन में रन कर रहा है। अगर आप भी उनमें से हैं तो अपना ऐप अपडेट कर लें।

ऐसे जानें अपना वॉट्सऐप वर्जन- आपका वॉट्सऐप वेब कौन से वर्जन में चल रहा है, यह जानने के लिए लैपटॉप या डेस्‍कटॉप पर वॉट्सऐप वेब को ओपन करें। अब आपको बायीं तरफ सबसे नीचे सेटिंग्‍स का ऑप्‍शन मिलेगा। उस पर क्लिक करके हेल्‍प ऑप्‍शन पर जाएं और क्लिक करें। आपको वॉट्सऐप से जुड़ी एक इमेज फाइल दिखेगी, जिसके नीचे वॉट्सऐप वर्जन की जानकारी मौजूद होगी।

कैसे चोरी हो सकता है डेटा-  CERT-In के अनुसार यह समस्या अटैचमेंट के लिए MIME टाइप और फाइल एक्सटेंशन को गलत तरीके से हैंडल करने के कारण होती है। आसान भाषा में समझाएं तो हैकर्स आपको कोई गलत फाइल सही बताकर भेज सकते हैं। जैसे ही उस फाइल को आप अपने डेस्‍कटॉप पर ओपन करेंगे, वह आपके कंप्‍यूटर में एक गलत कोड चलाकर कंप्‍यूटर को कंट्रोल कर सकती है। इसके बाद हैकर्स आपके सिस्‍टम का डेटा चुरा सकते हैं।

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए सलाह –  वॉट्सऐप यूजर्स को सलाह दी गई है कि अनजान नंबरों से आने वाले अटैचमेंट को ना खोला जाए। किसी भी फाइल को ओपन करने से पहले यह सुनिश्‍चित कर लेना चाहिए कि भेजने वाला शख्‍स आपका जानकार है या नहीं। थोड़ी सी भी लापरवाही लोगों को मुश्किल में डाल सकती है, इसलिए अपना वॉट्सऐप वेब अपडेट कर लें और सिस्‍टम को एंटीवायरस से प्रोटेक्‍ट करके रखें।

Search

Archives