Home » भारत की बल्लेबाजी शुरू, ऑस्ट्रेलिया ने दिया 265 रनों का लक्ष्य
खेल

भारत की बल्लेबाजी शुरू, ऑस्ट्रेलिया ने दिया 265 रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली।  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी शुरू हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा है।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जा रहा है। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गई। कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने सबसे ज्‍यादा 73 रन बनाए। उनके अलावा एलेक्‍स कैरी ने 61 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्‍मद शमी ने 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा के खाते में 2-2 विकेट आए।

ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी प्‍लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। स्‍टीव स्मिथ ने टॉस के बाद बताया कि चोटिल मैथ्‍यू शॉर्ट और स्‍पेंसर जॉनसन की जगह कूपर कोनोली व तनवीर सांघा को शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय टीम ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। कप्‍तान रोहित शर्मा ने न्‍यूजीलैंड को मात देने वाली प्‍लेइंग 11 पर भरोसा जताते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को चुनौती देने का फैसला किया।

दोनों टीमें

भारत – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।

ऑस्‍ट्रेलिया – कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्‍स कैरी, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, बेन ड्वारशुईस, नाथन ऐलिस, एडम जंपा और तनवीर सांघा।

Search

Archives