Home » आईसीसी ने T20 वर्ल्ड कप को लेकर किया बड़ा फैसला : इस स्टेडियम पर खेला जाएगा फाइनल
खेल

आईसीसी ने T20 वर्ल्ड कप को लेकर किया बड़ा फैसला : इस स्टेडियम पर खेला जाएगा फाइनल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला टी20 विश्व कप 2026 को लेकर एक अहम फैसला सुनाते हुए फाइनल मुकाबले की मेजबानी के लिए ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान को चुना है। इंग्लैंड पहले ही इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, लेकिन अब फाइनल के वेन्यू पर लग रही अटकलों पर विराम लग गया है। खास  बात ये है कि ये लगातार तीसरी बार होने जा रहा है, जब आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

दिलचस्प बात ये है कि लॉर्ड्स का मैदान इंग्लैंड के लिए लकी साबित होता रहा है – 2017 और 2019 में यहीं खिताब जीत चुकी है इंग्लिश टीम। अब जब 2026 में भी यहीं फाइनल खेला जाएगा, तो क्या इंग्लैंड महिला टीम एक और खिताब अपने नाम करेगी? यही है अब सबकी नजरों का केंद्र।

आईसीसी (ICC) ने इस टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड के छह प्रमुख मैदानों को चुना है, जिनमें ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, द ओवल और ब्रिस्टल भी शामिल हैं। टूर्नामेंट 12 जून से 5 जुलाई 2026 तक चलेगा, जिसमें 12 टीमें भाग लेंगी। अब तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, जबकि बाकी चार टीमें क्वालिफायर के जरिए चुनी जाएंगी।

Search

Archives