राजस्थान/प्रतापगढ़। छोटीसादड़ी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों व जिंदा कारतूस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से पिस्टल, कट्टा के साथ ही 40 से भी अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी 5158 गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं।
एसपी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटीसादड़ी पुलिस थाने के सीआई दीपक कुमार बुधवार रात्रि गश्तीदल के साथ केसुन्दा गांव पहुचे थे। यहां एक व्यक्ति पुलिस टीम को देख खुद को छिपाने का प्रयास करने लगा। पुलिस दल युवक को संदिग्ध मानकर रोकते हुए तलाशी ली, तो इनके पास से अवैध रूप से एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम घनश्याम आंजना केसुन्दा का रहने वाला बताया। घनश्याम ने बताया कि केसुंदा क्षेत्र में 5158 नाम से एक गैंग चल रहा है। इस गैंग में अमन राव मराठा, जसु विकास हलवाई, नेपाल प्रजापत, कन्हैयालाल उर्फ काना, शिवगिरी उर्फ शिवम गोस्वामी इत्यादि सक्रिय सदस्य हैं।
घनश्याम के बताए अनुसार जब उनके घर की तलाशी ली गई तो अवैध रूप से रखे एक 12 बोर दो नाली मय 18 जिंदा कारतूस, पिस्टल के 8 कारतूस, देशी कट्टा के 14 कारतूस जब्त किए गए। गैंग के सदस्य नेपाल पुत्र भंवरलाल प्रजापत निवासी केसुन्दा की तलाश के दौरान नेपाल के कब्जे से अवैध रूप से रखी एक देशी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस जब्त किए गए। कन्हैयालाल के कब्जे से एक 12 बोर बंदूक दो नाली मय 5 जिंदा कारतूस को जब्त किया गया। अवैध रूप से भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में गैंग से जुड़े होकर अवैध मादक पदार्थ तस्करी, अवैध गौवंश को पकड़कर रूपए लेना, लोगों को डरा-धमकाकर रूपए की वसूली में इन अवैध हथियारों को काम में लाना स्वीकार किया है। पुलिस इन गिरफ्तार आरोपियों से गैंग से जुड़ी अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
