अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और भी आसान हो जाएगा। बिना पिन डाले ही यूजर्स फोन.पे व पे.टीएम कर सकेंगे।
बता दें कि हाल ही में फोन.पे व पे.टीएम ने यह सुविधा शुरू की है। जिसके मुताबिक अब लोगों को पेमेंट के लिए पिन डालने की आवश्यकता नहीं है। एनपीसीआई यानी नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से यूपीआई लाईट सर्विस पेश की जा रही हैए जो छोटे ऑनलाईन पेमेंट को आसान बना देगी जिसे आसान बनाने के लिए यूपीआई लाइट सर्विस को रोलआउट किया जा रहा है। ताकि छोटे.मोटे लेन.देन के लिए यूजर्स को बार.बार पिन डालने की आवश्यकता न पड़े। इस सर्विस के जरिए यूजर्स को करीब 200 रूपए तक पेमेंट करने पर यूपीआई पिन नहीं डालना पड़ेगा। यह सुविधा पे.टीएम के साथ ही फोन.पे की ओर से भी जल्द ही यूपीआई लाइट सर्विस को ऑफर कर दिया जाएगा।
