आगरा। एक महिला सिपाही को वर्दी पहनकर रील बनाना भारी पड़ गया है। मामले में महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामला आगरा के थाना किरावली का है। यहां की एक महिला सिपाही सुनयना कुशवाहा शौकिए तौर पर वर्दी में ही रील बना डाली। रील सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वायरल भी हो गई। इसके बाद महिला सिपाही को लाईन हाजिर कर दिया गया। थाना प्रभारी उपेन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। कार्रवाई के बाद रील को भी सोशल मीडिया से हटा दिया गया है।
बता दें कि यूपी पुलिस की नई सोशल मीडिया पॉलिसी के अनुसार सभी पुलिसकर्मियों को वर्दी में वीडियो बनाने या अपने निजी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण करने से प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही पुलिस की छवि धूमिल करने वाले किसी भी तरह के वीडियो या रील्स आदि को ड्यूटी के बाद भी सोशल मीडिया पर अपलोड करने प्रतिबंध लगाया गया है।
