Home » सड़क दुर्घटना: तेज रफ़्तार ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर, 6 की मौत 1 घायल
मध्यप्रदेश

सड़क दुर्घटना: तेज रफ़्तार ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर, 6 की मौत 1 घायल

 सागर. बमोरी डूंडर गांव के पास ट्रक और कार की टक्कर हो गई, इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई हैं। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस टीम मोके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

दरअसल, मध्य प्रदेश के सागर जिले में सानोधा थाना क्षेत्र के बमोरी डूंडर गांव के पास ट्रक और कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद जहां कार के परखच्चे उड़ गए तो वहीं ट्रक जाकर जिस नीम के पेड़ से टकराया वह उखड़ कर टूट गया. ट्रक सड़क से नीचे उतर गया।

कार के मालिक अतुल दुबे की है और घटना के वक्त कार में उनके बेटे अमरदीप सवार थे, जोकि गंभीर रूप से घायल हुए हैं।  घायल अमरदीप को सागर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले सभी कार सवार थे। कार में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे।

Search

Archives