Home » बकरी चराने गए तीन भाईयों में दो की कुएं में डूबने से मौत, गांव में पसरा सन्नाटा
मध्यप्रदेश

बकरी चराने गए तीन भाईयों में दो की कुएं में डूबने से मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

मध्यप्रदेश/शिवपुरी। कुएं में डूबने से दो भाईयों की मौत की खबर से गांव में सन्नाटा पसर गया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की ग्राम मनपुरा की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी भौंती थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मनपुरा निवासी तीन भाई बकरी चराने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान दो भाईयों को पानी प्यास लगी। 10 साल का सनी बंशकार और 5 साल का नायाब बंशकार अपने छोटे भाई को बकरी की रखवाली का जिम्मा सौंपकर प्यास बुझाने कुएं के पास पहुंच गए। यहां प्यास बुझाने के दौरान दोनों भाई कुएं में गिर गए। कुछ समय बाद जब दोनों भाई नहीं लौटे तो छोटे भाई उन्हें देखने के लिए गया तब घटना की जानकारी हुई। छोटे भाई ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Search

Archives