भोपाल। अब दिल्ली से भोपाल और भोपाल से दिल्ली का सफर और आसान होने वाला है। दरअसल 1 अप्रैल से देश की सबसे तेज गति से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब इस रूट पर भी दौड़ेगी। यह देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। इस नई ट्रेन के पटरी पर दौड़ने से जहां एक ओर सफर आरामदायक होगा वहीं दूरी भी महज 8 घंटे में पूरी कर लेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी और 7 घंटे 50 मिनट में यात्रियों को उसके गंतव्य तक पहुंचा देगी। रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन सुबह के समय भोपाल से 5.55 पर चलेगी और 5 मिनट के लिए आगरा में 11.40 पर रूकेगी। इसके बाद आखिरी स्टॉप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन होगा, जहां ट्रेन दोपहर 1.45 बजे पहुंच जाएगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 1.45 पर खुलेगी और रात को 10.45 पर भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। वापसी में भी आगरा में ट्रेन 5 मिनट के लिए 4.45 पर ठहरेगी, वहीं ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे।
रेलवे के अनुसार मुताबिक ट्रेन पलवल से आगरा के बीच अपनी अधिकतम स्पीड पर दौड़ेगी वहीं आगर से ललितपुर के बीच 130 किमी प्रति घंटा और ललितपुर से बीना के बीच 120 किमी की रफ्तार से चलेगी।
