Home » लघुशंका के लिए गया था सराफा कारोबारी, इधर बदमाशों ने सोने-चांदी से भरे बैग को किया पार
कोरबा छत्तीसगढ़

लघुशंका के लिए गया था सराफा कारोबारी, इधर बदमाशों ने सोने-चांदी से भरे बैग को किया पार

कोरबा। चैतमा साप्ताहिक बाजार में एक सराफा कारोबारी उठाईगिरी का शिकार हो गया।शातिर बदमाशों ने पलक झपकते ही सोने चांदी के जेवर से भरे झोले को पार कर दिया। घटना के दौरान व्यवसायी लघुशंका के लिए गया हुआ था। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने पतासाजी शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि बिलासपुर पुराना बस स्टैंड के समीप अभिषेक सोनी निवास करता है। वह सोने चांदी के जेवर की बिक्री करता है। हर बार की तरह अभिषेक बुधवार की सुबह साप्ताहिक बाजार चैतमा आया हुआ था । वह पूरे दिन जेवरों की बिक्री करता रहा। इसके बाद देर शाम घर लौटने की तैयारी में जुट गया।

सराफा कारोबारी सोने चांदी के जेवर को समेटकर एक बैग में भर पसरा में रखकर लघुशंका के लिए चला गया। जब व्यवसायी थोड़ी देर बाद लौटा तो जेवर से भरा बैग नहीं दिखा। इसके बाद व्यवसायी के होश उड़ गए। आसपास ढूढने के बाद जब बैग नहीं मिला तो पुलिस चौकी पहुंचा। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की।

Search

Archives