Home » स्कूल के छात्रों और बाहरी लोगों के बीच मारपीट, प्रेम प्रसंग बताई जा रही वजह, दोनों पक्ष के विरूद्ध मामला दर्ज
कोरबा

स्कूल के छात्रों और बाहरी लोगों के बीच मारपीट, प्रेम प्रसंग बताई जा रही वजह, दोनों पक्ष के विरूद्ध मामला दर्ज

कोरबा। मुड़ापार स्थित हेलीपैड में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मानिकपुर चौकी अंतर्गत एनसीडीसी स्कूल के छात्रों और बाहरी लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा की मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर डंडे से हमला कर दिया। घटना में करीब 6 छात्रों को चोट आई है। मारपीट करने वाले दोनों पक्ष में लगभग 30 से 40 युवक शामिल थे।मारपीट के बाद दोनों ही पक्ष मानिकपुर चौकी पहुंचे, जहां से पुलिस ने घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया। मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रहलाद राठौर ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। छात्र कक्षा नौवीं और दसवीं के बताए जा रहे हैं और मारपीट करने वाले दोनों पक्ष नाबालिग हैं। घटना की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। एक पक्ष स्कूल का और दूसरा पक्ष बाहर का है, जो विवाद करने स्कूल पहुंचे थे। मामले को लेकर एनसीडीसी स्कूल प्रबंधन को भी बुलाया गया, लेकिन अब तक बयान दर्ज कराने के लिए कोई नहीं पहुंचा है। घटना की जांच की जा रही है।

Search

Archives