Home » सट्टा खेलने व खेलाने के मामले में दो सट्टेबाज को पुलिस ने पकड़ा
कोरबा

सट्टा खेलने व खेलाने के मामले में दो सट्टेबाज को पुलिस ने पकड़ा

कोरबा। जिले की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 सट्टेबाज को पकड़ा है। दरअसल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिले की पुलिस को अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा पर कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सट्टा खेलने व खेलाने वाले के पर कार्यवाही की गई।

सायबर सेल एवं पुलिस टीम को सूचना मिली कि शहर के शराब दुकान में आईपीएल में सट्टा खेला जा रहा है। उनके द्वारा अपने मोबाइल में ऑनलाइन रूपए-पैसे का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ सट्टा खेल रहा है की सूचना पर साइबर सेल कोरबा एवं सिविल लाइन रामपुर पुलिस की एक विशेष टीम रामपुर भट्टी एवं मानिकपुर बाईपास रोड के पास शराब दुकान में टीम के द्वारा घटना स्थल पहुंचकर घेराबंदी किये।

मुखबीर द्वारा बताए गये देशी शराब दुकान के पास रामपुर में गौतम कुमार यादव 39 वर्ष निवासी सर्वमंगला नगर बरमपुर चौकी सर्वमंगला का होना बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक मोबाइल फोन को चेक करने पर GOLD24PRO नामक ऑनलाइन सट्टा आईडी बनाकर रूपए पैसे का दांव लगाकर सट्टा खेलते हुए मिला। इस संबंध में पूछताछ करने पर सट्टा खेलना स्वीकार किया।

इसी क्रम में सूचना पर सायबर सेल एवं मानिकपुर पुलिस टीम के द्वारा मानिकपुर स्थित बायपास रोड शराब दुकान के पास एक व्यक्ति मिला। पूछताछ में अपना नाम विक्रमजीत जपिता 32 वर्ष निवासी चंदखुरी थाना सरगांव जिला मुंगेली का होना बताया। इनके कब्जे से  मोबाइल फोन को चेक करने पर SAI ONLINE MATKA App नामक ऑनलाइन सट्टा आईडी बनाकर रूपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा खेलते हुए मिला। इस संबंध में पूछताछ किया गया तो उसने सट्टा खेलना स्वीकार किया।

दोनों आरोपियों के कब्जे से 2 नग मोबाइल को जप्त किया गया। आरोपियों के द्वारा कुल रकम 24246 रुपए का ऑनलाइन जुआ सट्टा में लगाना पाया गया। दोनों आरोपियों गौतम कुमार यादव 39 वर्ष साकिन सर्वमंगला नगर बरमपुर व विक्रमजीत जपिता 32 वर्ष निवासी चंदखुरी थाना सरगांव जिला मुंगेली के खिलाफ जुआ/सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Search

Archives