Home » सर्वमंगला पुल पर हुए हादसे में मृत व्यक्ति की हुई पहचान
कोरबा

सर्वमंगला पुल पर हुए हादसे में मृत व्यक्ति की हुई पहचान

कोरबा। सर्वमंगला पुल पर मंगलवार की देर रात हुए हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। कोतवाली पुलिस द्वारा शव को जिलाअस्पताल की मर्च्युरी में शिनाख्त के लिए रखवाया गया था। मृतक की पहचान के साथ ही परिजनों की पतासाजी की जा रही थी।

मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं होने की वजह से बाइक के नंबर के माध्यम से पुलिस ने जानकारी जुटाई। जिसमें पता चला कि बाइक का रजिस्ट्रेशन सलीराम पिता बरातू निवासी ग्राम दमखांचा पटियापाली के नाम से है। चूंकि पटियापाली उरगा थाना क्षेत्र में आता है, ऐसे में उरगा पुलिस द्वारा पटियापाली ग्राम में संपर्क किया गया। इसके बाद सली राम के परिजन कोतवाली पहुंचे,जहां मृतक की शिनाख्त हुई।

मृतक सली राम ही था, जो कि जांजगीर-चाम्पा जिले के नैला में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वापसी में कोरबा के मुड़ापार स्थित अपने सुसराल आ रहा था कि सर्वमंगला पुल पर किसी अज्ञात भारी वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। उसके सिर के ऊपर से वाहन का पहिया गुजर जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Search

Archives