कोरबा। शहर के मोतीसागर पारा में एक अधेड़ की लाश घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। सिटी कोतवाली अंतर्गत मोतीसागर पारा निवासी अधेड़ मजदूरी कार्य करता था।
परिजनो ने शव को देखकर पड़ोसियों सहित वार्ड पार्षद संतोष लांझेकर को मामले की जानकारी दी। साथ ही इस घटना की सूचना सिटी कोतवाली में भी दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई पूरी करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।