Home » एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो गैंगमैन की मौत
झारखंड

एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो गैंगमैन की मौत

झारखंड । बोकारो जिले में रेल पटरी का रखरखाव करने वाले दो रेलवे गैंगमैन के शव एक रेलवे ट्रैक पर बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि रांची से करीब 120 किलोमीटर दूर तेलो रेलवे स्टेशन के पास शव मिले। चंद्रपुर थाना प्रभारी इंद्रपाल राय ने बताया कि घटना शनिवार तड़के करीब 3.50 बजे की है।

उन्होंने कहा कि मिली जानकारी के अनुसार दोनों गैंगमैन ट्रैक पर गश्त के दौरान एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। तेलो रेलवे स्टेशन के मास्टर अशोक कुमार ने कहा कि दो गैंगमैन रात में रेलवे ट्रैक पर ड्यूटी पर थे। मृतकों की पहचान राहुल कुमार (27) और मोहन शर्मा (35) के रूप में हुई है।

 

Search

Archives