Home » माकपा नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए थे हमलावर, चलाईं सात गोलियां
झारखंड

माकपा नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए थे हमलावर, चलाईं सात गोलियां

झारखंड। रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थिल दलादली इलाके में अज्ञात हमलावरों ने स्थानीय माकपा नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार देर शाम करीब 7 बजे हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब सीपीआई (एम) नेता सुभाष अपने कार्यालय में थे। रांची (ग्रामीण) के एसपी नौशाद आलम ने बताया कि सुभाष अपने कार्यालय में बैठे थे, इसी दौरान बाइक पर आए चार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सुभाष की हत्या क्यों की गई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पाते ही डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी सहित जिले के कई थानों के थानेदार व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

घटना के बाद से गुस्साए स्थानीय लोगों ने इलाके की दुकानों में तोड़फोड़ की और सड़क को जाम कर दिया। सीपीआई (एम) के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि मोटरसाइकिल सवार हमलावर वहां आए और उन पर सात गोलियां चलाईं।आईजी अमोल वी होमकर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।

Search

Archives