Home » बम को गेंद समझकर मारा, ब्लास्ट होने से 4 बच्चे गंभीर
झारखंड

बम को गेंद समझकर मारा, ब्लास्ट होने से 4 बच्चे गंभीर

झारखंड/साहिबगंज। बम विस्फोट की घटना में 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना राजमहल थाना क्षेत्र के ग्राम खास टोला की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को खास टोला गांव में खंडहरनुमा भवन में कुछ बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान बच्चों ने बम को गेंद समझकर उठाया जिससे विस्फोट हो गया।हो गया। इसमें 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल दाखिल कराया गया है। घायल हुए बच्चों की पहचान 9 वर्षीय परवीन खातून, 11 वर्षीय राकिब शेख, 8 वर्षीय मोमेना खातून और 7 वर्षीय तारिक शेख के रूप में हुई है।

मामले की जानकारी होते ही एएसआई मनोज कुमार सिंह मौका मुआयना करने घटनास्थल पहुंचे और छानबीन शुरू की। घायल बच्चों के परिजनों ने बताया कि खासटोला स्थित पुराने और जर्जर खंडहरनुमा भवन में बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक तेज आवाज आई। जाकर देखे तो बच्चे लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चे कचरे में रखे बम को गेंद समझकर खेलने की कोशिश की और इसी दौरान वह ब्लास्ट हो गया। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है, घटनास्थल को सील कर दिया गया है।

Search

Archives