इंटरनेशनल नेपाल ने भगवान राम और माता सीता की मूर्तियां बनाने के लिए अपने जानकी मंदिर से शालिग्राम शिलाएं अयोध्या भेजी हैं। धार्मिक रूप में बहुत पवित्र इस पत्थर को विष्णु भगवान का प्रतीक माना जाता है। माना जा रहा है कि इन मूर्तियों को निर्माणाधीन राम मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा। ये शिलाएं नेपाल के जनकपुर के रास्ते अयोध्या भेजी गई हैं। इन मूर्तियों का निर्माण राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा।
ये दोनों शालिग्राम पत्थर नेपाल के जनकपुर स्थित प्रसिद्ध माता जानकी मंदिर की ओर से भेजी गई हैं, जिसका समन्वय खुद नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के नेता बिमलेंद्र निधि कर रहे हैं, जो जनकपुर के ही रहने वाले हैं। गौकतलब है कि शालिग्राम शिलाओं की वजह से एकबार फिर से भारत और नेपाल का अति-प्राचीन संबंध और मजबूत होता नजर आ रहा है।
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में स्थापित होने वाली भगवान राम और माता सीता की मूर्तियां जिस शालिग्राम पत्थर से बनाई जाएंगी,वह नेपाल से ही आ रहा है। ये कोई साधारण पत्थर नहीं हैं। धार्मिक आस्था में यह बहुत ही पवित्र है, जो साक्षात भगवान विष्णु का रूप माना गया है। शायद यही वजह है कि जहां से शालिग्राम शिला ला रहे ट्रक गुजर रहे हैं, वहीं श्रद्धालुओं का तांता लग जा रहा है।