Home » फिल्म पठान ने रचा नया इतिहास, 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली बनीं 5वीं फिल्म
मनोरंजन

फिल्म पठान ने रचा नया इतिहास, 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली बनीं 5वीं फिल्म

नई दिल्ली। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान हर दिन नया मुकाम हासिल करती हुई दिखाई दे रही है। कार्तिक आर्यन की शहजादा और एंटमैन की रिलीज के बावजूद फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है, जिसके चलते शाहरुख खान के फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म की चर्चा आम हो गई है। फिल्म पठान 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म पठान ने धुआंधार कमाई करते हुए नया ईतिहास रच दिया है। 27 दिनों के अंदर ही 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा बड़ी ही आसानी से पार कर दिया है। सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर स्पाई फिल्म पठान ने आमिर खान की दंगल, एक्टर यश की केजीएफ 2, अनुपम खेर की द कश्मीर फाइल्स के बाद अब प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 के धमाकेदार कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। फिल्म पठान के अब तक के सभी कलेक्शन धुंआधार रहें हैं। सोमवार को यानी 26वें दिन पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 4.28 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इसके साथ ही कल तक फिल्म का कुल कलेक्शन 515.70 करोड़ था। लेकिन अब एक दिन बाद आंकड़ों में और भी ज्यादा इजाफा हुआ है। फिल्म पठान ने 27 दिनों के अंदर ही 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा बड़ी ही आसानी से पार कर लिया है।

Search

Archives