दुर्ग । सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में कल शाम एक सनकी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल शीला होटल के पास एक कंगन व ज्वेलरी शॉप की छत पर चढ़ गया। इसके बाद सिरफिरे का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया।
लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ भी लिया। उसे हाथ पकड़कर नीचे ले जाने की पुलिस ने कोशिश की, लेकिन वह हाथ छुड़ाकर नीचे कूद गया। इस बीच उसने ईंट व पत्थरों से तमाशबीन लोगों पर हमला करता रहा। कई कारों के शीशे तक भी तोड़ दिया। पुलिस ने जैसे-तैसे पकड़कर घायल सनकी युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।
जानकारी के अनुसार सनकी युवक का नाम तेजराज नायक बताया जा रहा है, जो उड़ीसा का रहने वाला है। वह अपने बच्चे का इलाज कराने दुर्ग पहुंचा था और अपने बच्चे को अस्पताल में छोड़कर चल गया। चार मंजिला बिल्डिंग में चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा, सनकी युवक पुलिस से खुद को छुड़ाते हुए नीचे कूद गया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने सनकी युवक को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।