Home » बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई, मिराज सिनेमा को किया गया सील
दुर्ग-भिलाई

बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई, मिराज सिनेमा को किया गया सील

0 सिनेमा प्रबंधन के उपर 7 करोड़ रूपए का था बकाया

दुर्ग। शनिवार को सुबह बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिविक सेंटर स्थित मिराज सिनेमा को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि मिराज सिनेमा प्रबंधन के उपर 7 करोड़ रूपए का बकाया था, उसे जमा नहीं किया जा रहा था जिसकी वजह से बीएसपी ने यह कार्यवाही की है। इसके विपरीत सिनेमा प्रबंधन ने इस कार्यवाही को गलत बताया है। उनका मानना है कि बीएसपी ने न्यायालयीन प्रक्रिया की अवहेलना की है। कार्यवाही करने पहुंचे ढाल सिंह विसेन नायब तहसीलदार ने कहा कि बीएसपी के द्वारा मिराज सिनेमा में सीलिंग की कार्यवाही की गई है। बीएसपी को सिनेमा प्रबंधन से लगभग 7 करोड रूपए लेना है, नोटिस के बाद भी उसे नहीं दिया जा रहा था। कार्यवाही के दौरान बीएसपी ने सिनेमा परिसर में संचालित जिम सेंटर को भी सील कर दिया है।

Search

Archives