0 जैन मिलन एवं महावीर इंटरकान्टिवेटल सर्विस ने
भिलाई। जैन मिलन भिलाई एवं श्री महावीर इंटरकान्टिवेटल सर्विस के लोकेश कावडिय़ा एवं डॉ. प्रतीक जैन नेत्र रोग विशेषज्ञ की टीम एवं दुर्ग जिला चिकित्सालय के चिकित्सक की उपस्थिति में करीब 600 लोगों ने नि:शुल्क नेत्र शिविर का लाभ उठाया तथा उन्हें चश्मे का वितरण भी किया गया। इसके अतिरिक्त कान के बहरे पन की भी जांच की गई। जिसमें इंद्रमणि बारिक सेक्टर 7 निवासी को कान की एक मशीन भी जैन समाज द्वारा प्रदान किया गया। रक्त की कमी वालों को टानिक भी प्रदान की गई। मोतियाबिन्द से पीडि़तों का इलाज श्री महावीर इंटरकान्टिवेटल सर्विस द्वारा रायपुर में निशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। जैन भवन सेक्टर 6 भिलाई में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जैन महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती चेलना जैन, जैन ट्रस्ट अध्यक्ष अरविंद जैन, जैन मिलन चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधीर गांगेय, डॉ. प्रतीक जैन, डॉ. नायक, डॉ. अंशुल जैन एवं जैन मिलन के अध्यक्ष मुकेश जैन, कार्यक्रम संयोजक भागचंद जैन, मंत्री संजय चतुर, कोषाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल, निर्मल कोचर, अनुपम जैन, संजीव शाह आदि की उपस्थिति में नेत्र जांच की मशीन का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे भाजपाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया, भाजपा के वरिष्ठ पाण्डेय , मुकेश जैन, ज्ञानचंद कोठारी, शंकुतला नाहर, राजेश जैन, गोपाल अग्रवाल,एमसी जैन, छग प्रांति अध्यक्ष अशोक जैन, राजेन्द्र जैन, नाहटा , स्वर्णिम शाह, योगिता शाह , प्रशांत जैन, राजेश मारूति, संजीव जैन, भावेश शाह, आदि उपस्थित थे। आज उपस्थित जनसमूह ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी के जिओ और जीने दो, और अहिंसा परमोधर्म के विश्व संदेश को साकार करने का कार्य जैन मिलन एवं जैन ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा कार्य के रूप में बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है। आज लोकेश कावडिय़ा एवं भाजपाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया और नेत्र जांच शिविर के चिकित्सकगण एवं कान के जांच के चिकित्सकगण एवं उनकी जांच उनकी टीम का सम्मान जैन मिलन भिलाई द्वारा किया गया। एवं दुर्ग चिकित्सालय के चिकित्सकगणें का भी शाल श्रीफल देकर तिलक लगाकर सम्मान किया गया। आज ब्रजेश बिचपुरिया ने जैन समाज भिलाई द्वारा जो मानस सेवा कार्य नेत्र शिविर का किया गया। उसके लिए आयोजन की सराहने करते हुए बहुत बहुत साधुवाद दिए। लोकेश कावडिय़ा का भी सम्मान भिलाई जैन समाज जैन मिलन द्वारा शाल श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। लोकेश कावडिय़ा ने बताया कि यह अत्यधुनिक मशीन द्वारा जांच जो किया जा रहा है। यह भारत में पहली चलित मोबाईल वाहन मशीन है। जिसमें अभी तक छग में लाखों लोगों का निशुल्क इलाज किया जा चुका है। आज जैन मिलन के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। महावीर इंटरकान्टिवेटल सर्विस के भिलाई अध्यक्ष भागचंद जैन ने आज के आयोजन को अपने कार्यकाल का प्रथम आयोजन कहा। और इस कार्य में सभी सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया। आज चिकित्सकगणों का सम्मान जैन मिलन की अध्यक्ष मुकेश जैन, भागचंद जैन, संजय चतुर, प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल, अनुपम जैन, जिनेन्द्र जैन, शिम्पी जैन, अजय जैन, संजीव जैन, श्रीमती निलिमा जैन, श्रीमती सीमा जैन द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। और आज जैन मिलन सेक्टर 6 द्वारा इस कार्यक्रम में सहयोग देने वालों का आभार व्यक्त किया गया। यह जानकारी भागचंद जैन व प्रदीप जैन बाकलीवाल ने दी है।